नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश,श्रमदान कर किया स्कूल को स्वच्छ सुंदर

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

⋅ख़बर का सकारात्मक रिस्पांस

बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

बच्चे भगवान का रूप होते हैं अगर जिद उनके मन में आ जाए तो वह उसे पूरा करके ही रहते हैं ।
ऐसा ही एक उदाहरण नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में शहरी क्षेत्र के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं में देखने को मिला।

विगत कुछ दिनों पहले समाचार पत्र और *पापाजी न्यूज़* में खबर को देखकर, पढ़कर उनके मन में एक नया विचार आया और सभी बालक बालिकाओं ने संकल्प किया की नगर के सबसे प्राचीन स्कूल में अपना श्रमदान कर स्कूल को स्वच्छ और सुंदर करेंगे और जैसाएल कहा वैसा किया।
बालक अथर्व राजपूत ,पीयूष उइके, यश परिहार, चेतन धुर्वे ,सार्थक सोनी और बालिका दिव्या उईके ने आज रविवार सुबह 9 बजे मिलकर 1 घंटे स्वच्छता का संदेश देते हुए प्राथमिक शाला को स्वच्छ किया और आसपास के पड़ोसी श्री घनश्याम साहू, श्री सरियाम,  श्री अमोद साहू  ने भी इस स्वच्छता कार्य में सहयोग किया। युवा, संदेश , बंटू और  चित्रांश ने बालक बालिकाओं के द्वारा दिए गए स्वच्छता के संदेश की सराहना की और अन्य आम जनता नगर वासियों को जागरूक किया। पर्यावरण ,स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं ।यूवा समाजसेवी हेमंत साहू ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र के कई प्राथमिक और माध्यमिक शाला इस प्रकार से बंद पड़े पड़े खराब हो रहे हैं। जिनका रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और खराब हो रहे है ।
           समय रहते यदि हमने इनका ध्यान नहीं रखा तो आने वाले समय में यह खंडहर में बदल जाएंगे और उनकी तरफ़ ध्यान दिया तो शासकीय विद्यालय का प्रयोग निशुल्क लाइब्रेरी ,समर क्लासेस ,प्रशिक्षण कार्यक्रम, कौशल विकास ,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ,कंप्यूटर प्रशिक्षण और इंडोर गेम्स प्रतियोगिताओं हेतु भविष्य में किया जा सकता है।बस इन्हीं सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए व संकल्प करते हुए कि बालक प्राथमिक शाला ,घोड़ाडोंगरी के प्रांगण में फिर से 300 प्लस बच्चों की शाला का लक्ष्य रखते हुए रिनोवेशन और साथ ही साथ अन्य सुविधाओं के लक्ष्य को लेकर युवा समाजसेवी नवाचार के माध्यम से दे रहे। इस कार्य नगर वीडियो का सहयोग मिल रहा है। सहयोग और नगर वासियों का मिल रहा है।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!