फिल्म जंगल सत्याग्रह की वॉइस डबिंग पूरी,बिहारीलाल की भूमिका में होगे सुखदेव पांसे

पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक सुखदेव पांसे ने फिल्म जंगल सत्याग्रह की वॉइस डबिंग 

मुंबई से क्रिएटिव डायरेक्टर रोहित घोक्षे, प्रवीण डी,डबिंग इंजीनियर प्रवीण पगारे, लेखक डायरेक्टर प्रदीप उइके की उपस्थिति मे हुई डबिंग संपन्न

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मुलताई विधायक सुखदेव पांसे ने गोंडवाना प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बनी फिल्म जंगल सत्याग्रह मे अपने अभिनय की वॉइस डबिंग को शोभापुर सारणी ओम म्यूजिक जोन स्टूडियो पहुंच कर संपन्न किया। जिसमे मुख्यरूप से मुंबई से आये क्रियेटिव डायरेक्टर रोहित घोक्षे, प्रवीण डी, डबिंग इंजीनियर प्रवीण पगारे लेखक निर्देशक प्रदीप उइके उपस्थिति रहे।

पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने बताया की फिल्म विगत दो वर्षो से बन रही है जिसमे मुझे अभिनय करने का स्वभाग्य प्राप्त हुआ है, जल जंगल जमीन के लिए हुये जंगल सत्याग्रह मे सरदार विष्णुसिंग गोंड, सरदार गंजनसिंग कोरकू,सहित अनेको क्रांतिकारियों ने अपनी आहुति देकर देश आजादी मे अपनी अहम भूमिका निभाई,गांधीजी के नमक सत्याग्रह आंदोलन के समतुल्य जंगल सत्याग्रह की नीव बैतूल से रखी गई और उसका रूप सम्पूर्ण भारत मे दिखा, देश आजादी मे आदिवासियों का बहुत बड़ा योगदान रहा।

फिल्म के लेखक निर्देशक प्रदीप उइके ने बताया की पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने प्रभात पट्टन के स्वन्त्रता सेनानी बिहारीलाल पटेल का रोल अदा किया है जिसकी वॉइस डबिंग आज करते ही फिल्म की शत प्रतिशत डबिंग संपन्न हो चुकी है,इसके बाद निरंतर कार्य प्रगति पर है जिसमे 3D एनिमेशन, ऐसेफेक्स, वियेफेक्स, बेकग्राउंड म्यूजिक,कलर ग्रेडिंग, मिक्सिंग, सेंसर का कार्य किया जायेगा।

क्रिएटिव डायरेक्टर रोहित घोक्षे ने बताया की जब स्क्रिप्ट सूनी तो लगा फिल्म की कहानी ऑस्कर लेवल की है,फिल्म सत्य घटना पर आधारित है जिसमे पचास प्रतिशत लोगो को कहानी पूर्व से ही पता होती है, तो फिल्म हिट होना तय माना जाता है, फिल्म शूटिंग से लेकर अंतिम कार्य तक करना मेरे लिए गर्व की बात है।

डबिंग इंजिनियर प्रवीण पगारे ने बताया की सभी आर्टिस्ट नये होने के बाद भी मुझे नहीं लगा की ये पहली बार फिल्म डब कर रहे,कई फिल्म इंडस्ट्री मे काम करने के बाद भी कलाकारों के डब मे पसीने छूट जाते है, यहाँ के कलाकारों मे अलग जूनून।

एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर प्रवीण डी ने बताया की फिल्म देख लग रहा देश दुनिया मे बैतूल का नाम रोशन होंगा।

फिल्म की डबिंग के द्वारान जिला पंचायत सदस्य श्यामू परते, ओम म्यूजिक जोन के संचालक ओम प्रधान, युवानेता कांति भूषण, फिल्म कलाकार शिवा बारस्कर,सौरभ उइके,लक्ष्मण उइके,राहुल प्रधान,दीपक धुर्वे,अर्जुन धोटे,प्रवीण धुर्वे,प्रहलाद परते, चन्दन धुर्वे, नीलेश सिरसाम,रमन धुर्वे,सतीश मर्सकोले,प्रदीप धुर्वे,पंकज भट्टाचार्य,निर्मल उइके, शिवम् इरपाचे एवं समस्त कलाकार उपस्थिति थे।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!