माझी सरकार सैनिकों पर की गई FIR के खिलाफ सैनिकों ने किया चोपना थाने का घिराव
खबर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील से है जहां माझी सरकार के सैनिकों द्वारा आज चोपना थाने का घिराव किया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा माझी सरकार के तीन पदाधिकारी व अन्य 25 से अधिक लोगों के खिलाफ चोपना थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत की थी। जिसके चलते माझी सरकार सैनिकों के ऊपर धारा 353 व 186 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। जिसकी जानकारी माझी सरकार सैनिकों को मिलने पर उनके द्वारा आज सैकड़ो की संख्या में पहुंच चोपना थाने का घिराव किया।
FIR वापस लेने की रखी मांग
माझी सरकार की मांग थी कि उनके खिलाफ की गई एफ आई आर वापस ली जाए । इस विषय को लेकर सैनिकों और पुलिस अधिकारियों के बीच में काफी देर तक गर्मा गर्मी का माहौल बना रहा, तब उच्च अधिकारियों के पहुंचने के बाद सैनिकों को समझा कर एफ आई आर के विषय में जांच का आश्वासन देकर मामले को शांत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चोपना थाना प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना दी जिसके चलते शाहपुर एसडीओपी मयंक तिवारी व टी आई ए बी मर्सकोले सहित रानीपुर,घोड़ाडोंगरी का पुलिस बल भी चोपना थाने पहुंच गया था।
Author: papajinews
Post Views: 637