प्रतिबंध के बावजूद मतदान केंद्र के अंदर ले गए मतदाता मोबाइल
ईवीएम एवं वीवी पेट मशीन की फोटो हो रही वायरल
शाहपुर: प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ। मतदाताओं के द्वारा मतदान करने के बाद प्रत्याशियों को वोट डालने के फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन अंदर ले जाना प्रतिबंध होने के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाताओं ने मोबाइल अंदर ले जाकर वीवी पेट एवं ईवीएम मशीन की फोटो खींची और सोशल मीडिया पर फोटो वायरल भी की गई। ऐसी स्थिति में मतदान की गोपनीयता भंग होती हुई नजर आ रही है, वही जागरूक नागरिक ऐसे लोगों पर कार्यवाही की मांग भी कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के लिए 17 तारीख को प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान संपन्न हुआ इस दौरान मतदान केंद्र पर मतदान मशीन के पास मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध था मतदान केंद्र में मतदाताओं को मोबाइल अंदर जाने से रोक नहीं गया ऐसे में बड़ी संख्या में मतदाताओं द्वारा मतदान करते हुए वीवी पेट मशीन और ईवीएम की फोटो ली तथा किस प्रत्याशी को वोट दिया गया इसकी भी फोटो लेकर इंटरनेट पर वायरल किया गया। राजनीतिक दल के समर्थकों के द्वारा बाकायदा उनके द्वारा किस प्रत्याशी को मत दिया गया इसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई तथा कुछ देर बाद वीडियो और फोटो डिलीट भी कर दी गई। नियम अनुसार मतदान करने के पूर्व मतदाताओं का मोबाइल जमा कराया जाता है जिसके बाद ही मतदान करने के लिए मशीन के पास भेजा जाता है लेकिन मतदान केदो पर प्रतिबंध के बावजूद लापरवाही बरती गई जिससे कि मतदाताओं ने मोबाइल अंदर ले जाकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल की। जागरूक नागरिकों का कहना है की इस तरह मोबाइल फोन अंदर ले जाने से मतदान की गोपनीयता भंग हुई है गोपनीयता भंग करने वालों पर नियम अनुसार कार्यवाही करने की मांग निर्वाचन आयोग से की गई है।