राहुल का स्वागत कर,दिया आशीर्वाद,पार्टी कार्यालय का हुआ शुभारंभ

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

राहुल का स्वागत कर,दिया आशीर्वाद,पार्टी कार्यालय का हुआ शुभारंभ

 

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके रविवार सुबह चिरापाटला क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए  पहुंचे। वे ग्राम चिरापाटला में पूर्व सरपंच, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति चिरापाटला के पूर्व अध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र पटेल एवं ग्राम पंचायत चुरनी की उप सरपंच श्रीमती सावित्री राजेंद्र पटेल (आर्य) के निवास पर पहुंचे। वहां उनका स्वागत पटाखे फोड़ कर तिलक कर माला पहनाकर शाल श्रीफल भेंट की तथा मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।

इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदाता एवं चिचोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय आर्य, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष नेकराम यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती प्रहलाद काकोड़िया, घोड़ा डोंगरी विधानसभा कांग्रेस प्रवक्ता रुपेश आर्य, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रतीक सोनी, यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राहुल चंदेलकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके पूर्व शनिवार को हरदा रोड चिचोली में कांग्रेस कार्यालय का भी उद्घाटन राहुल उइके ने किया था।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!