शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर जिला बैतूल में जिला स्तरीय वालीबॉल (महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर एमडी वाघमारे के मार्गदर्शन और क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर ओम झा के नेतृत्व में दिनांक 20 /10 /2023 को किया गया /

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पुरुष टीम का मैच हुआ/ इसमें चार टीमों ने भाग लिया शासकीय महाविद्यालय सारणी, शासकीय महाविद्यालय शाहपुर, शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल,शासकीय भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय आमला और दो ट्रायल टीम शासकीय महाविद्यालय भैसदेही और वी.वी.एम महाविद्यालय बैतूल रही। इसमें शासकीय महाविद्यालय आमला विजेता टीम रही और शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल उपविजेता रही । शासकीय महाविद्यालय सारणी से मैनेजर के रूप में श्री मनोज नागले, शासकीय जयवंती महाविद्यालय बैतूल से डॉक्टर नीलिमा पीटर, शासकीय महाविद्यालय आमला से डॉ संजय भाटकर,शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही से श्री शैलेंद्र बारंगे, उपस्थित रहे ।

प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस दिनांक 21/10/2023 को महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया और इसमें जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल विजेता और शासकीय महाविद्यालय सरणी उपविजेता रही। इसमे पांच टीम ने भाग लिया और एक टीम का ट्रायल रहा। इसमें शासकीय महाविद्यालय शाहपुर, शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल, शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल,शासकीय महाविद्यालय आठनेर, और ट्रायल टीम शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी रही । रेफरी के रूप में श्री निलेश तिवारी , श्री अजय भलावी,श्री सोहन शर्मा,श्री हरनाम सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल से टीम लीडर के रूप में डॉक्टर रेशमी देवी, शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी से डॉ नंदकिशोर पवार, शासकीय महाविद्यालय आठनेर से डॉक्टर हरी सेवक झरिया उपस्थित रहे । मंच का संचालन डॉक्टर शीतल चौधरी और डॉक्टर ज्योति वर्मा के द्वारा किया गया । दस्तावेजों की जांच डॉक्टर देवेंद्र कुमार रोडगे,कमेंट्री डॉक्टर सचिन कुमार नागले, प्रो अजबराव इवने,एवम डॉ नितेश पाल द्वारा किया गया। स्वल्पाहार की व्यवस्था  जयंत मिश्रा , प्रमाण पत्र लेखन श्री अमित यादव तथा फोटोग्राफी  प्रवीण के द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ संजय बानकर, प्रोफेसर राकेश हनोते, प्रोफेसर रोहित ठाकुर, प्रोफेसर चंद्र किशोर बाघमारे, डॉ पूनम देशमुख, डॉ पवन सिंह सिजोरिया , राजेंद्र ठाकुर, अरविंद चौकीकर , सौरभ गुप्ता उपस्थित रहे।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!