जनपद पंचायत शाहपुर के बैठक सभा कक्ष में आज दिनांक 6 जुलाई 2023 को शाहपुर ब्लॉक के समस्त पेसा एक्ट मोबिलाइजरो की समीक्षा बैठक रखी गयी।
जिसमें जून माह मे किए गए कार्यों की सूची अनुसार जानकारी ली गयी और आगामी दिनों मे कार्य करने का एजेंटा दिया गया।
नई ग्राम सभा गठित करने की प्रक्रिया बताई गई। साथ ही बैठक रजिस्टर बनाना, ग्राम सभा की बैठक,मोहल्ला बैठक दीवार लेखन आदि जानकारी दी गई।
मोबीलाईजर,अनिता मोखामाल,पेसा एक्ट जिला समन्वयक सुखदेव उईके के मार्गदर्शन में बैठक संपन्न हुई। जिस बैठक में लाबूसिंह चिल्हाटे पेसा एक्ट ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत शाहपुर भी मौजूद रहे।
Author: Sanjay Kumar Gupta
SANJAY KUMAR GUPTA
Post Views: 200