भोपाल में 6 मांगों को लेकर मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयिकाओं का सम्मेलन

मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा अपनी 6 मांगों को लेकर भोपाल में महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 11 जून 2023 दिन रविवार को प्रातः 9:30 स्थान बी एच ई एल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा महा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह महासम्मेलन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की प्रमुख इन 6 मांगों को लेकर किया जा रहा है।

जिसमें प्रथम मांग मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं और मिनी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित कर सभी शासकीय सुविधाओं का लाभ दिया जाए। दूसरी मांग सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, सहयिकाओ और मिनी कार्यकर्ताओं का आर्थिक स्तर सुधारने हेतु कम से कम कार्यकर्ताओं को ₹25000,मिनी कार्यकर्ताओं को ₹25000 और सहायिका को 15000 रुपए मानधन दिया जाए। तीसरी मांग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका और मिनी कार्यकर्ता को रिटायरमेंट पर एक मुश्त राशि निर्धारित कर भुगतान की जाए ताकि उसका वृद्धावस्था मैं भरण पोषण हो सके। चौथी मांग मध्यप्रदेश में पर्यवेक्षक परीक्षा बंद कर अनुभव योग्यता और वरिष्ठता के आधार पर सीधी पदोन्नति दी जाए। पांचवी मांग महिला बाल विकास में कार्यरत सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका और मिनी कार्यकर्ता को ₹500000 का दुर्घटना बीमा शासन की ओर से दिया जाए। छठवी मांग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को गर्मियों में 15 15 दिन का अवकाश दिया जाए।

इन सभी मांगों को लेकर मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ द्वारा महा सम्मेलन का आयोजन भोपाल में रखा गया है। इस बात की जानकारी मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ जिला बैतूल की अध्यक्ष मीरा खातरकर द्वारा दी गई।

Sanjay Kumar Gupta
Author: Sanjay Kumar Gupta

SANJAY KUMAR GUPTA

Leave a Comment

error: Content is protected !!