पंचायत चुनाव के लिए पुलिस दल टीम हुई रवाना

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पंचायती चुनाव के प्रथम चरण में लगने वाले बल को आज पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा ब्रीफ कर विकासखंड के वितरण केंद्र मैं रवाना किया ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा आप चुनाव ड्यूटी में अपने समर्पण कर्मठता और लगन शीलता से अपने इस पुनीत कर्तव्य का उत्कर्षपूर्वक पालन करेंगे जिसमें निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से मतदान संपन्न हो कोई भी अनावश्यक गैर कानूनी विवाद कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकता है जिससे संपूर्ण व्यवस्था प्रभावित होगी अतः ऐसे आवश्यक विवादों से बचते हुए कानून व्यवस्था के अनुरूप कार्य संपादित करें
उपरोक्त व्यवस्था में 240 होमगार्ड 598 डीएफ जिला बल 220फॉरेस्ट और लगभग 600 एसपीएस का बल रवाना हुआ

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!