राज्यसभा चुनाव में 4 राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान की शेष बचीं 16 सीटों के लिए आज मतदान पूरा हो गया है। महाराष्ट्र (6 सीटें), हरियाणा ( 2 सीटें), राजस्थान (4 सीटें) और कर्नाटक (4 सीटें) चारों ही राज्यों में रिक्त 16 राज्यसभा सीटों के मुकाबले 20 उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया था। इनमें से 4 सीटों पर क्रॉस वोटिंग पर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। अब छह बजे परिणाम का इंतजार है। इसके पूर्व 15 राज्यों की 57 सीटों में से 41 पर उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
Author: papajinews
Post Views: 132