शाहपुर पहुंच कांग्रेस पर्यवेक्षको ने ली,पार्षद चयन बैठक

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

शाहपुर पहुंच कांग्रेस पर्यवेक्षको ने ली,पार्षद चयन बैठक

शाहपुर संजय कुमार गुप्ता

घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी के निवास पर आगामी माह में होने वाले नगर पंचायत शाहपुर के चुनाव के लिए पार्षद प्रत्याशी के चयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक ब्रज भूषण पांडे व डॉक्टर राजेंद्र देशमुख उपस्थित रहे। पर्यवेक्षकों का स्वागत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा द्वारा पुष्प माला पहनाकर किया गया। जिस पश्चात ब्रज भूषण पांडे द्वारा बैठक को संबोधित कर चुनाव संबंधी पार्टी के नियमों की जानकारी दे आगामी चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिए एक जुट होकर चुनाव लड़ने का आग्रह किया। इसी क्रम में पार्षद के दावेदारों द्वारा जमा किए गए फार्मों पर चयन हेतु दोनों पर्यवेक्षकों द्वारा दावेदारों को अलग कमरे में बुलाकर विस्तृत चर्चा की इस बैठक में क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नन्हे लाल यादव, उपखंड ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार मालवीय,मंडलम संतोष सराटकर , पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष उमाकांत वर्मा, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रिंकू वर्मा,शांतनु तिवारी, आशीष मालवीय, मंडल अध्यक्ष धीरज यादव, संजू यादव, रिजवान कुरैशी, व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसियों द्वारा इस बात को उठाया गया कि अगर इस चुनाव के दौरान कोई भी पार्टी कार्यकर्ता द्वारा पार्टी की गाइड लाइन से हटकर या पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य किया जाता है तो उसके विरुद्ध पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई की जाए जिसका मौजूद सभी कांग्रेसियों द्वारा समर्थन किया गया।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!