खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन शिविर में की जा रही शुल्क के नाम अवैध वसूली,अधिकारी मूक

शाहपुर में खाद लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन शिविर में की जा रही व्यापारियों से शुल्क के नाम अवैध वसूली, व्यापारी डर के कारण मौन

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बैतूल द्वारा शाहपुर में खाद लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया लगाया गया जो अवैध वसूली करता नजर आया। जानकारी अनुसार शाहपुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा एक दिवसीय खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन का शिविर राम मंदिर के पास मंगल भवन में लगाया गया था जिसमें कि शाहपुर ब्लॉक के सभी व्यापारी जो कि खाद्य का व्यापार करते हैं उनके द्वारा लाइसेंस रजिस्ट्रेशन करवाया जाना था, जिसकी कि शासन द्वारा निर्धारित फीस भी तय है। लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा बैतूल से अपने साथ कुछ कंप्यूटर ऑपरेटरों को को लाया गया जिनके द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली अधिकारियों के सामने की गई। जिसके बाद भी अधिकारी मौन धारण कर अवैध वसूली में अपना साथ देते हुए ऑपरेटरों का पक्ष रखते हुए मीडिया के सामने नजर आए । शाहपुर में जो खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया गया था उसमें 1 वर्ष के निर्धारित 100 रुपये तथा 20 पोटल चार्ज लिया जाना था परंतु खाद्य अधिकारियों के साथ आए ऑपरेटर द्वारा 1 वर्ष के लिए 200 तक की वसूली की गई वही 5 वर्ष के लिए जो फीस 520 रुपये होती है वहां पर 650 लेते हुए नजर आए। जब इस विषय पर फ़ूड अधिकारी संदीप पाटिल से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि 500 निर्धारित शुल्क है तथा जो फीस ली जा रही है वह दो सेट में कलर प्रिंट आउट, स्कैनिंग और फॉर्म भरने का चार्ज मिलाकर 650 लिए जा रहे हैं, यही आप अगर मैं बाजार में करवाएं तो इससे ज्यादा पैसा एमपी ऑनलाइन के द्वारा लिए जायेगे। जबकि शासन द्वारा निर्धारित 520 रुपये ही लिया जाना था । परंतु खाद्य अधिकारियों के सामने ही जब इस तरह की अवैध वसूली का खेल चल रहा है। फ़ूड अधिकारी संदीप पाटिल से जब 650 की वसूली के विषय में पूछा तो उनका कहना था कि मेरे द्वारा किसी भी व्यापारी से कोई भी पेमेंट नहीं लिया गया है मैं यहां पर सिर्फ लाइसेंस जनरेट कर रहा हूं और ना ही मेरे द्वारा इन ऑपरेटरों को लाया गया है । जबकि व्यापारियों का कहना है कि खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ यहां ऑपरेटर आए हैं वही दबे स्वर में व्यापारी द्वारा बताया गया कि 520 के बदले हम से 650 रुपये लिए जा रहे हैं और उसकी कोई भी रसीद हमें नहीं दी जा रही है।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!