पद्मावती महाविद्यालय पूंजी में हुआ युवा उत्साह का शुभारंभ

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पद्मावती महाविद्यालय पूंजी में हुआ युवा उत्साह का शुभारंभ


पद्मावती महाविद्यालय पूंजी में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार “आजादी के अमृत महोत्सव पर” आज से युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया ,महाविद्यालय के संचालक डॉ नरेश सरदार एवं श्रीमती सपना सरदार द्वारा युवा उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया गया उसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विजय महतो ने बताया कि युवा उत्सव के अंतर्गत प्रश्न मंच प्रतियोगिता , वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई, प्रोफसर निशी परसाई ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले युवा उत्सव में जो विद्यार्थी प्रथम आएगा वह जिला स्तर पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगा, डॉक्टर दीपक रजने सर ने विभिन्न गतिविधियों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी एवं
प्रो दिनकर लिखितकर सर ने बताया कि सांस्कृतिक गतिविधियों से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व में निखार आता है।कार्यक्रम का संचालन श्री रोहित जैन के द्वारा किया गया एवं श्री अखिलेश राठौर के द्वारा छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुष्मिता पॉल , अलसभा मंसूरी , विकास शाह, बंलबत परिहार, प्रिया जगताप , प्रणय नायक एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे |

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!