मुलताई पवित्र नगरी में पहुंची बाबा खाटू श्याम की पदयात्रा का बाबा के भक्तों ने किया भव्य स्वागत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नागपुर से लेकर श्री खाटू श्याम धाम तक 43 दिन में पदयात्रा करते हुए पहुंचेंगे बाबा के भक्त

 

मुलताई – पवित्र नगरी में बीते बुधवार की शाम को नागपुर से खाटू श्याम धाम के लिए निकली पदयात्रा का आगमन हुआ जिसका पवित्र नगरी के श्याम भक्तों ने प्रवेश द्वार पर भव्य स्वागत किया। इसके बाद सभी बाबा के भक्तों पद यात्रियों के साथ ग्राम सोनोली में स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर पहुंचे जहां सभी ने मिलकर पूजा-अर्चना संपन्न कर बाबा की आरती की। यात्रियों ने रात्रि विश्राम बाबा के मंदिर में किया। सुबह लगभग 7:30 बजे यात्रा श्याम मंदिर से निकली। यात्रा के साथ श्याम भक्त विजेंद्र अग्रवाल, राजा खंडेलवाल, तनवीर सिंह सोलंकी, विक्की अग्रवाल, प्रशांत भार्गव सहित कीर्ति यादव शामिल हुए।

यात्रा में शामिल विजेंद्र अग्रवाल एवं कीर्ति यादव ने बताया कि यात्रा नागपुर नंदनवन श्री खाटू श्याम मंदिर से 19 नवंबर को निकली है जो बुधवार को शाम मुलताई पहुंची। उन्होंने बताया कि लगभग 43 दिन में यह पदयात्री बाबा के धाम पहुंचेंगे जहां बाबा को निशान चलाया जाएगा। यात्रा में शामिल कृष्णा प्रिया ने बताया कि 31 नवंबर को यात्रा हिंगस पहुंचेगी जिसके बाद 1 जनवरी को हिंगस से 18 किलोमीटर का सफर तय कर श्याम भक्त बाबा श्याम के धाम पहुंचेंगे। कृष्णा प्रिया का कहना है कि कलयुग में दो ही शक्ति विराजमान है जो हनुमान जी एवं बाबा श्याम है उनकी कृपा के चलते ही यह पूरा सफर तय होगा।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!