मुलताई बाल दिवस पर एक दिवसीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 सूर्यप्रकाश  शेटे

मुलताई सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग के तत्वाधान में बाल दिवस पर आयोजित हुआ 1 दिन का शॉर्ट बॉल टूर्नामेंट

पैंथर एवं डायनामिक टीम के बीच में हुआ फाइनल मैच

कुल 40 बालक एवं 30 बालिका खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

मुलताई – नगर में रविवार 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर मुलताई सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग के तत्वाधान में एक दिवसीय शॉर्ट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 6 टीमों के 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 6 टीमों में 40 बालक एवं 30 बालिका खिलाड़ियों उत्कृष्ट खेल मैदान में अपने खेल का जौहर दिखाया।

 

आयोजन में विशेष तौर से जिला भाजपा उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, जिला भाजपा मंत्री एवं नवनियुक्त नगर पालिका ब्रांड एंबेसडर वर्षा गड़ेकर, युवा भाजपा नेता कीर्ति यादव, समाजसेवी पंकज सातपुते, विशाल सोनी उपस्थित रहे। आयोजन के विषय में न्यू कार्मल कान्वेंट स्कूल की कोच अश्विनी विश्वकर्मा एवं वीआईपी स्कूल के कोच अमित कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बैतूल, भडूस, सर्रा, बरखेड़, दुनावा, साईंखेड़ा सहित मुलताई की टीम ने भाग लिया। अंतिम फाइनल मैच डायनामिक एवं पैंथर टीम के बीच में खेला गया जिसमें पैंथर टीम ने डायनामिक टीम को पछाड़कर टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। विजेता टीम के कप्तान सहित सभी टीमों के कप्तानों को उपस्थित अतिथियों द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया साथ ही सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!