दमोह. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण चलते प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. लेकिन, दमोह जिले में जनप्रतिनिधि से लेकर जनता ने कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाईं. विधायक ने जहां गाने गाकर मस्की की, वहीं लोगों ने भी बार बालाओं के साथ जोरदार ठुमके लगाए. लोगों ने एक-दूसरे की जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया.
दरअसल, यहां रंगपंचमी के दौरान व्यापारी संघ ने होली मिलन समारोह आयोजित किया था. इसमें सभी पार्टियों के लोग शामिल हुए. बाकायदा मंच सजाया गया, बार बालाएं बुलाई गईं और उनके ठुमकों पर जमकर ठुमके लगाए गए. न कोई मास्क, न कोई सेनेटाइजर और न किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग.
बिना सोशल डिस्टेंसिंग किया डांस और लंच
कार्यक्रम में बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी भी शामिल हुए. उन्होंने भी कार्यक्रम का बिना किसी कोरोना गाइडलाइन के जमकर मजा लिया. उन्होंने ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली…गाना गाया और जमकर मस्ती की. इस दौरान मंच पर उनके साथ कई लोग मौजूद थे, वहीं मंच से नीचे भी सैकड़ों की भीड़ नाच रही थी. इसके बाद लोगों ने बिना सोशल डिस्टेंसिंग के एक-दूसरे को रंग लगाया और लंच किया.