सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में घरेलू विवाद को लेकर गोली चल गई। छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को गोली मार दी। वारदात में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पिछले कई दिनों से दोनों भाईयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई बृजेश प्रताप सिंह ने गुस्से में अपने बड़े भाई और भाभी पर गोली चला दी। गोली गलने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर गोली की आवाज सुनते ही इलाके में हडकंप मच गया। वहीं आरोपी बृजेश को घेरकर पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Author: papajinews
Post Views: 157