एकलव्य की आदिवासी छात्राओं को न्याय मिलने की उम्मीद 

एकलव्य की आदिवासी छात्राओं को न्याय मिलने की उम्मीद 

मानव अधिकार कार्यकर्ता ने उठाई आवाज एकलव्य के प्रबंधन पर हो सकती है एफआईआर
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर में विगत माह में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आदिवासी नाबालिक छात्राओं का चेंजिंग रूम सीसीटीवी लगे कमरों में बनाया गया जिसमे छात्राओं की गतिविधियां कैद होती रहीं जब छात्राओं को समझ आया की एकलव्य शाहपुर के प्रबंधन ने उन्हें इस प्रकार के कमरों में ठहराया है और लगातार हमारी रिकॉर्डिंग हो रही है तब उन्होंने इस विषय को लेकर हंगामा किया लगातार शिकायत और हंगामे के चलते स्थानीय समाज सेवियों और लोगों को इसकी भनक लगी जिसके बाद एकलव्य प्राचार्य पंकज शरन एवं गुलाब राव बरडे व अन्य साथियों ने आनन फानन में कानून को ताक पर रख कर सीसीटीवी के डीवीआर की हार्ड डिस्क को तोड़कर जमीन में गाड़ दिया । जिसके पश्चात 22 अक्टूबर को घोड़ाडोंगरी विधायक श्री मति गंगा सज्जन सिंह उइके ने स्कूल का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए अधिकारियों से एफआईआर दर्ज करने को कहा परंतु अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे दबाने का भरसक प्रयास किया ।
लगातार अखबारों में खबर छापने के बाद एक मानव अधिकार कार्यकर्ता ने पुलिस और राज्य स्तर पर शिकायत दर्ज कर छात्राओं को न्याय दिलाने का प्रयास किया है जिसमे सूत्रों का कहना है की मामला गंभीर है एवं प्रबंधन ने भी इसे माना है जिसके चलते एफआईआर दर्ज होना तय है साथ ही कई कर्मचारी जिन्होंने इस प्रकार के प्रकरण को होने दिया उन पर भी गाज गिरना तय है । अब देखने वाली बात होगी की क्या नाबालिक आदिवासी छात्राओं को पूर्ण न्याय मिल पाएगा या मानव अधिकार कार्यकर्ता की आवाज को भी राजनीतीकरण कर दबा दिया जाएगा ।
इनका कहना :
शिकायत प्राप्त हुई है मामला गंभीर है शिकायत को गंभीरता से समझ कर,जांचकर कार्यवाही की जाएगी ।
                एसडीओपी मयंक तिवारी शाहपुर
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!