अंधे कत्ल का हुआ खुलासा,संदिग्ध ही निकला हत्यारा,गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंधे कत्ल का हुआ खुलासा,संदिग्ध ही निकला हत्यारा,गिरफ्तार कर भेजा जेल

दिनांक 27 अगस्त 2024 को इन्द्राबाई पति रमेश उईके, उम्र 47 वर्ष, निवासी अर्जुन नगर, बैतूल, वर्तमान में आमढाना, थाना शाहपुर, ने अपने पुत्र मुकेश उईके की हत्या की सूचना दी थी। सूचनाकर्ता ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुकेश की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। पुलिस नेएल मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की। मृतक मुकेश की मां के विस्तृत बयान दर्ज किए गए, जिनमें उसने अपने पुत्र की हत्या की बात कही।
जांच में पाया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुकेश उर्फ छोटू उईके की हत्या की गई थी। इस संबंध में थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 297/24 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना शुरू की गई।
घटनास्थल का निरीक्षण
27 अगस्त 2024 को मृतक का शव बहते नाले में सड़ी-गली अवस्था में पाया गया। मृत्यु संदिग्ध प्रतीत होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर मयंक तिवारी एवं प्रभारी सीन ऑफ क्राइम निरीक्षक आबिद अंसारी ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया। थाना प्रभारी शाहपुर जयपाल इवनाती की उपस्थिति में वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
कार्यवाही का विवरण
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा एक टीम गठित की गई और अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई। जांच में पता चला कि मृतक मुकेश उईके आखिरी बार इन्द्रपाल वाडिवा निवासी बाकाखोदरी के साथ देखा गया था। दिनांक 18 सितंबर 2024 को संदेही इन्द्रपाल को थाना लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या की बात कबूल की। इन्द्रपाल ने बताया कि उसने मुकेश के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, फिर सिर में घूंसा मारकर, जमीन पर पटककर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, और शव को नाले में फेंक दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!