पिस्टल व कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को किया सारणी पुलिस ने गिरफ्तार

पिस्टल व कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को किया सारणी पुलिस ने गिरफ्तार

चौकी पाथाखेडा थाना सारणी पुलिस व्दारा दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक पिस्टल एवं एक कारतूस जप्त कर 4000 रूपये का मशरूका जप्त किया गया
चौकी पाथाखेडा में दिनाँक 3 अगस्त 2024 को मुखवीर से सूचना प्राप्त हुई कि ड्रिलिंग केम्प पाथाखेडा के पास जंगल मे बने खंडहर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पिस्टल बेचने की फिराक में है। सूचना प्राप्त होने पर थाना सारणी पुलिस व चौकी पुलिस की संयुक्त टीम के मुखवीर द्वारा बताये स्थान से दो संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जिनसे अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीष पवार पिता सतेन्द्र पवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम रतनपुर थाना बैतूल बाजार जिला बैतूल ( म०प्र०) एंव प्रियाशु चक्रवान पिता पप्पू चक्रवान उम्र 18 साल निवासी ग्राम धसेड थाना सारणी जिला बैतूल (म०प्र०) का होना बताया जिन्हे स्टाफ की मदद से चेक करने पर आशीष पवार के कब्जे से एक पिस्टल एवं प्रियाशु चक्रवान के कब्जे से एक जिंदा कारतूस मिला। पिस्टल एवं कारतूस की कीमती करीबन 4000/रुपए है।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!