चोपना पुलिस को मिली सफलता अभियान के तहत बालिका हुई दस्तयाब
थाना चोपना में दिनांक 28 मार्च 2024 को फरियादिया द्वारा उसकी पुत्री उम्र 17 वर्ष 9 माह को दिनांक 23 मार्च 24 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना चोपना मे अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया जाकर अपर्हता की तलाश पतारसी की गई ।
जिला बैतूल में वरिष्ठ कार्यालय के आदेषानुसार नाबालिग बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत उक्त प्रकरण की अपर्हता की दस्तयाबी हेतू विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें थाना चोपना जिला बैतूल से सउनि राजेष कलम, आरक्षक आषुतोष, महिला आरक्षक संदीपा कवरेती एवं सायबर सेल की टीम को शामिल किया गया था । प्रकरण में अपर्हता एवं अज्ञात आरोपी की तलाष पतारसी हेतू मुखबीर सूचना एवं तकनीकि संसाधनो की सहायता से अपर्हता के हरियाणा, दिल्ली राज्य तरफ होने की सूचना पर थाना चोपना से गठित विषेष टीम जिसमें सउनि राजेष कलम, आरक्षक आषुतोष, महिला आरक्षक 692 संदीपा कवरेती को सोनीपत हरियाणा रवाना किया गया था उक्त टीम द्वारा तत्परता एवं सूझबूझ से अपर्हता को दिनांक 22/06/2024 को दस्तयाब कर वापस चोपना लेकर आया गया है दस्तयाबशुदा बालिका उम्र 17 वर्ष 09 माह को उसके परिजनों मां एवं भाई के सुपूर्द किया गया है । प्रकरण में ई दस्तयाबषुदा बालिका से पूछताछ की जा रही है एवं उसके धारा 164 जा.फौ. के कथन पश्चात् प्रकरण मे अग्रिम कार्यवाही की जायेगी
Author: papajinews
Post Views: 685