अहिल्या देवी होल्कर की 300वी जयंती पर क्या रहा खास 8केके
सुरेन्द्र बावने
भारत की महान वीरांगना,कुशल तीरदांज एवं कई युध्दो में अपने राज्य की सेना का कुशल नेतृत्व करने वाली,भगवान शिव की अनन्य भक्त,न्याय,त्याग एवं धर्म की प्रतिमूर्ति,विश्व विख्यात मालवा साम्राज्य इन्दौर की धनगर गडरिया समाज से ताल्लुक रखने वाली यशस्वी महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300 वी जंयती विमुक्त घुमंतु एवं अदध घुमन्तू जन जाति पाल समाज महा सभा द्वारा शुक्रवार 31 मई की दोपहर में मनाई गई।
अवसर पर यहां बतौर मुख्य अतिथि बैतूल लोकसभा के पूर्व सासंद व बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के छायाचित्र की पूजा-अर्चना कर,समाज के बंधुओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और लोकसभा चुनाव की आदर्श आचांर संहिता हटने के बाद समाज के प्रत्येक कार्यों में यथा संभव सहयोग देने की बात भी कही वही चिचोली मे टैगौर वार्ड मे वरिष्ट समाज सेवी मथुरा प्रसाद पाल नगर परिषद अध्यक्ष वर्षा मालवीय उपाध्यक्ष वर्षा आवलेकर वरिष्ठ अनिल कुशवाह राजेन्द्र जैसवाल शंकर चडोकार पाल समाज प्रदेश मिडीया प्रभारी किशोर पाल पार्षद मोटू यादव अनुसुईया वानखेडे ने पाल समाज के वरिष्ठ जन व बुजुर्ग गण का शाल श्री फल देकर सम्मानित किया गया वही देवी अहिल्याबाई के छायाचित्र पर माल्यार्पण पूजन कर उनके जीवन चरित्र पर अतिथियो ने प्रकाश डाला गया इस दौरान पुरण लखन पाल शिवचरण रामजी पाल बस्ती राम गोकूल पाल अशोक बंटी मनोज बबलू पाल सहित पाल समाज के भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
Author: papajinews
Post Views: 316