आरोपी को ४ घंटे में किया गिरफ्तार 

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आरोपी को ४ घंटे में किया गिरफ्तार 

 दिनांक 05.04.2024 को फरियादी बस्तीराम पिता केजा इवने उम्र 48 साल निवासी धारुल ने रिपोर्ट दर्ज़ कर बताया की उसके साथ मोहल्ले के श्री धुर्वे ने जादू टोना के सक में चाकू से सीने पीठ एवम पेट पर वार करते हुए गंभीर चोट पहुंचाई और गंदी गालियां देकर जान से मरने की धमकी देकर लोगो के आने पर वहा से चला गया। गंभीर चोटे होने से गजानंद , विशाल व परिजन जीप से इलाज हेतु अस्पताल आठनेर लाकर भर्ती किया ।मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध कायम कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई ।अपराध गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई जो उक्त आऱोपी श्री धुर्वे निवासी धारुल को आठनेर पुलिस द्वारा बड़ी मेहनत सजगता से महज 4 घंटे में ही गिरफ्तार किया गया। प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से आरोपी श्री धुर्वे निवासी धारुल को तत्काल मौके से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभाऱी सरविंद धुर्वे, मांगीलाल ठाकरे , रामेश्वर गोस्वामी, अजय, भीमचंचल, प्रवीण,चालक  किशोर साहू की भूमिका सराहनीय रही ।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!