थाना बीजादेही पुलिस के द्वारा 5 महिने पहले हुये अंधे कत्ल के आरोपीयो को किया गिरफ्तार
दिनांक 3 सितंबर 2023 को ग्राम टांडा मे भांजी नदी मे मृतक हरिराम अखंडे पिता सुरेसिंग अखंडे उम्र 35 साल निवासी ग्राम कुरसना का शव मिला था मृतक हरिराम दिनांक 29 अगस्त 2023 से घर से लापता था जो थाना बीजादेही मे मर्ग कायम कर शव का पी.एम. कराया गया तथा मर्ग जांच पर पाया गया कि मृतक हरिराम अखंडे को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा हत्या कर भांजी नदी ग्राम टांडा मे फेक दिया गया जो मर्ग जांच पर थाना बीजादेही मे अप.क्र. 201/23 धारा 302,201 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री सिध्दार्थ चौधरी, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति कमला जोशी, श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय शाहपुर श्री मयंक तिवारी के मार्ग दर्शन मे थाना बीजादेही पुलिस व सायवर सेल बैतूल टीम के द्वारा आरोपी गण 1- दिनेश बारस्कर पिता सरजु बारस्कर उम्र 20 साल निवासी ग्राम फोफल्या, 2- श्रीराम सेलुकर पिता रामदयाल सेलुकर उम्र 35 साल निवासी ग्राम टांडा, 3- ललिता सेलुकर पति श्रीराम सेलुकर उम्र 34 साल निवासी ग्राम टांडा को विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणो ने पूछताछ पर बताया कि मृतक हरिराम अखंडे का श्रीराम सेलुकर की पत्नि से अवैध सबंध थे इसी विवाद के कारण आरोपी गणो ने मिलकर हरिराम अखंडे की कुल्हाडी से हत्या की तथा उसकी लाश को भांजी नदी मे फेक दिया था। आरोपीगणो से घटना मे प्रयुक्त आलाजरर जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
सराहनीय भूमिका –
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक रविकांत डेहरिया थाना बीजादेही, सउनि. संतोष चौधरी, प्र.आर. 02 चन्द्रकिशोर रघुवंशी, 146 हाकमसिंह, आर. 578 मनीराम, आर. 198 रवि कौशल म.आर. सियाबती एवं. सायवर सेल बैतूल उप निरी. कविता नांगवंशी आर. राजेन्द्र धाडसे की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं ।
Author: papajinews
Post Views: 624