5 लाख की 107 पेटी अवैध देशी व विदेशी शराब पकड़ ट्रक किया जप्त 

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

5 लाख की 107 पेटी अवैध देशी व विदेशी शराब पकड़ ट्रक किया जप्त 

 भैंसदेही पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते आईसर ट्रक को पकड कर कुल 107 पेटी अवैध देशी विदेशी शराब कीमत 5 लाख रू. मय आईसर ट्रक कीमत 15 लाख को किया जप्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज
दिनांक 27.05.2024 की सुबह मे जरिये विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक आईसर ट्रक अवैध शराब से भरा हुआ बैतूल तरफ से भैसदेही आ रहा है जिसकी सूचना से थाना प्रभारी सुश्री अंजना धुर्वे व्दारा उनि. प्रीति पाटिल के हमराह स्टाफ मुखबीर की सूचना तस्दीक हेतु बरहापुर रोड शिव मंदिर के पास तत्काल रवाना किया जहा एक आईसर ट्रक क्र. एमपी 04 जीबी 3283 बैतूल तरफ से आता देख रोका ट्रक चालक व्दारा आईसर ट्रक को रिवर्स कर पलटाने का प्रयास करने लगा जो पुलिस को देख कर, आईसर ट्रक चालक ट्रक को छोड कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया आईसर ट्रक को चेक करने पर खाकी रंग के खोके में अवैध देशी एवं अग्रेजी शराब कुल 107 पैटी जिसकी कीमत करीबन 5 लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आईसर ट्रक कीमत 15 लाख रु कुल कीमत 20 लाख रूपये को समक्ष गवाहन जप्त किया एवं थाना पर अपराध पजीवध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण में तत्कालीन थाना इंचार्ज उनि. प्रीति पाटिल, सउनि. अजय भाट, सउनि. अवधेश वर्मा, प्रआर. 22 छोटेलाल, आर.490 नारायण जाट, आर.494 सुनील उड़के, आर. 426 मनोज इवने की महत्वपूर्ण विशेष भूमिका रही
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!