RD पब्लिक स्कूल बैतूल में दिनांक 28 जनवरी से लगी यातायात जागरूकता प्रदर्शनी का समापन

आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल प्रांगण में दिनांक 28/01/ 2024 से यातायात जागरूकता हेतु प्रदर्शनी लगाई


प्रदर्शनी में स्कूल के 2500 विद्यार्थियों को प्रदर्शनी में भ्रमण कराया गया एवं यातायात संबंधी मापदंडों में दुर्घटनाएं एवं मृत्यु के आंकड़े राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर और जिला स्तर के आंकड़ों से अवगत कराया गया, तीन प्रकार के यातायात चिन्हों का विस्तृत विवरण बताया गया ,पांच प्रकार की सड़क एवं स्पीड के बारे में समझाया गया, घाट पहाड़ी एवं मैदान क्षेत्र में लगे स्पीड बोर्ड का विवरण सहित सावधानियां बताई गई ,लाइसेंस के प्रकारों का विवरण बताया गया सड़कों पर विजिबिलिटी एवं वाहनों का ब्रेकिंग एवं स्टॉपिंग डिस्टेंस क्या रहता है ,बच्चों को नोट कराया गया।
बिना आराम लिए आकस्मिक परिस्थितियों वाहन चलाने के तरीके बताए गए, ओवर स्पीड ओवरलोडिंग मालवाहक एवं यात्री वाहन में नहीं करना है,समझाइस दी गई।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने संबंधी निर्देश बताए गए।
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के बारे में बताया गया।
इस प्रकार विस्तृत रूप से आरडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों एवं स्कूल के प्रशिक्षण स्टाफ को भी प्रशिक्षित कर आज दिनांक 31/01/24 को आरडी पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता का समापन किया गया। 
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!