40000 कीमत का 500 किलो अवैध महुआ लहान आमला पुलिस ने किया नष्ट
हसलपुर , ठानीमाल रैय्यत क्षेत्र मे अवैध महुआ शराब के ठिकानों पर थाना आमला पुलिस द्वारा दबिस देकर महुआ लाहन एवं महुआ शराब बनाने के अड्डो को नष्ट किया गया ।
आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध कच्ची महुआ शराब के ब्रिकी एवं परिवहन की रोकथाम हेतू अभियान चलाया जा रहा है , जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी आमला सत्यप्रकाश सक्सेना के नेतृत्व में दिनांक 06.04.2024 को दोपहर के समय में ग्राम हसलपुर एवं ग्राम ठानीमाल रैय्यत के नजदीक प्राकृतिक नाले में कच्ची महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर दबिस देकर प्लास्टिक की केन और मटकों में देशी हाथ भट्टी की शराब बनाने हेतु तैयार किया गया प्रचुर मात्रा मे महुआ लाहन करीबन 500 किलो. एवं शराब बनाने के अड्डो को विधिवत नष्ट किया गया, महुआ लाहन की अनुमानित कीमत करीब 40 हजार रूपये है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आमला सत्यप्रकाश सक्सेना , चौकी प्रभारी बोडखी नितिन पटेल , बाहिद खान , एम एल गुप्ता , गंभीर रघुंवशी , अलोक पटेल, रोहित कुशवाह , विवेक टेटवार का योगदान रहा ।
Author: papajinews
Post Views: 231