कोरेाना वायरस और लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों को 11 महीनों लंबा वनवास झेलना पड़ा, जो कि पिछले तीन-चार दिनों में टूट चुका है। यशराज, टीसीरीज, जैकी भगनानी, दिनेश विजान, धर्मा प्रोडक्शंस, रिलायंस एंटरटेनमेंट और आनंद एल राय ने 11 ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘बंटी और बबली2’, ‘शमशेरा’,’जयेशभाई जोरदार’, ‘पृथ्वीराज’, ‘झुंड’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, ‘बेल बॉटम’, ’83’, ‘अतरंगी रे और ‘शेरशाह’ हैं। ट्रेड विश्लेषकों के मुताबिक, इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर करीब 1500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन होने की प्रबल संभावना है।
सलमान-यशराज की अगुवाई का असर
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के शब्दों में, “सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज करने के सिलसिले का आगाज सलमान खान और यशराज स्टूडियोज के चलते हुआ। असल आगाज एग्जीबिशन सेक्टर द्वारा सलमान को चिट्ठी लिखने से हुआ, जिसके बाद सलमान ने ओटीटी के लुभावने ऑफर को ठुकराया। साफ कहा कि ‘राधे’ ईद पर ही सिनेमाघरों में ही आएगी। दूसरा बड़ा धमाका यशराज फिल्म्स की तरफ से हुआ। उन्होंने गुरुवार को पांच फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया। इससे बाकी प्रोड्यूसर्स बिरादरी को हौसला मिला। शुक्रवार को 6 और शनविार की सुबह तक एक और फिल्म की रिलीज डेट आ गई।”
बॉक्स ऑफिस की दीवाली
तरन आगे कहते हैं, “कोरोनावायरस और लॉकडाउन ने बॉक्स ऑफिस का दिवाला निकाल दिया था। लेकिन अब उनकी दीवाली लौटती नजर आ रही है। केवल इन 11 फिल्मों से 1500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस मुमकिन है। यह रकम भी छोटी पड़ जाएगी, क्योंकि सभी फिल्में मेजर हैं। सबमें बड़ी कास्ट एंड क्रू है। स्टार पावर दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच कर ले आएगा।”
अक्षय की दो फिल्मों का मेजर क्लैश
ट्रेड पंडितों ने आगे बताया, “अक्षय कुमार की 4 फिल्में इस साल आ रही हैं। ये हैं ‘सूर्यवंशी’, ‘बेल बॉटम’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘अतरंगी रे’। ‘बच्चन पांडे’ अगले साल आएगी। ‘बेल बॉटम’ और ‘पृथ्वीराज’ का दूसरी फिल्मों से बड़ा क्लैश तय है। ‘बेल बॉटम’ हॉलीवुड की ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ से और ‘पृथ्वीराज’ की शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ से टकराएगी।” रिलीज डेट आने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। अगले सप्ताह आधा दर्जन बड़ी फिल्मों की तारीखों का ऐलान संभव है।