276945 लाड़ली बहनों के खाते में 33.57 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई

276945 लाड़ली बहनों के खाते में 33.57 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ हितग्राही बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। इसी कार्यक्रम में उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332.71 करोड़ रुपये की राशि एवं गैस रीफिल योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में 28 करोड़ रूपये की राशि भी अंतरित की।
बैतूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान सिंग्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी सहित लाड़ली बहनें और विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी
उपस्थित थे।
बैतूल जिले की 276945 लाड़ली बहनें हुई लाभान्वित
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले की 276945 लाड़ली बहनों के खाते में 33 करोड़ 57 लाख 77 हजार 850  रुपए की राशि अंतरित की गई है। इनमें जनपद पंचायत बैतूल की 31062, जनपद पंचायत आमला की 26116, जनपद पंचायत आठनेर 18794, जनपद पंचायत भैंसदेही 21699, जनपद पंचायत भीमपुर 26264, जनपद पंचायत चिचोली 15332, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी 27694, जनपद पंचायत मुलताई 25188, जनपद पंचायत प्रभात पट्टन 23328, जनपद पंचायत शाहपुर 18669 तथा नगर पालिका बैतूल 14460, नगर पालिका आमला की 3781, नगर पालिका मुलताई 4557, नगर पालिका सारनी 9136, नगर परिषद 2166, नगर परिषद बैतूल बाजार 1922, नगर परिषद भैंसदेही 2016, नगर परिषद चिचोली 1767, नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की 1455, नगर परिषद शाहपुर की 1359 बहनें शामिल हैं।

239563 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो-दो हजार रुपए ट्रांसफर

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वाशिम, महाराष्ट्र से पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में हस्तांतरण की।
बैतूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एडीएम  श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और किसान भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से वाशिम, महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किसानों ने देखा।  एडीएम श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बैतूल जिले के 2 लाख 39 हजार 563 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आज दो-दो हजार रुपये की राशि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रांसफर की गई है। जिनमें बैतूल विधानसभा के 52866 हितग्राही, मुलताई विधानसभा के 55918, आमला विधानसभा के 32159, घोड़ाडोंगरी विधानसभा के 58181 तथा भैंसदेही विधानसभा के 40416 हितग्राही शामिल है।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!