24 घण्टे में किया जघन्य हत्या का खुलासा ग्राम बाजपुर में हुई थी बुजुर्ग की हत्या

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गंज पुलिस ने 24 घण्टे में किया जघन्य हत्या का खुलासा ग्राम बाजपुर में हुई थी बुजुर्ग की हत्या

 

थाना गंज पर दिनांक 24/02/24 को ग्राम बाजपुर में रिंगा वारस्कर पिता मंगल बारस्कर उम्र 75 साल नि. गोडी मोहल्ला, ग्राम बाजपुर, बैतूल की हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी के विरुध्द धारा 302 भादवि का मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गई एवं समानांनतर तौर पर गंज पुलिस व्दारा आरोपी की सघन तलाश की जा रही थी एवं विभिन्न लोगों से पूछताछ करते अंततः मुखबीर की सूचना पर आरोपी राधेश्याम उर्फ राधे पिता फत्तुसिंह धुर्वे उम्र 40 साल नि. गोंडी मोहल्ला, ग्राम बाजपुर, बैतूल को बारुदखाना, मांझीनगर, हमलापुर से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से पुलिस व्दारा सफलतापूर्वक घटना में इस्तेमाल कुल्हाडी भी जप्त की गई।
पुलिस व्दारा आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करते आरोपी व्दारा घटना से कुछ समय पूर्व मृतक एवं आरोपी के बीच शराब पीने के दौरानअभद्र टिप्पणी, विवाद को घटना का कारण बताया।
इनकी रही भूमिका – थाना प्रभारी उनि. संदीप परतेती,उनि वंशज श्रीवास्तव,आर. 581 अनिरुध्द यादव,
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!