200 से अधिक जरूरतमंदों को कपड़े,मिठाई,आतिशबाजी वितरित कर मनाई दीपावली
दीपावली त्यौहार अपनो के साथ
दीपावली पर्व के अवसर पर भीम सेना प्रभारी मध्यप्रदेश पंकज अतुलकर के नेतृत्व में ज़रूरत मन्द 200 से ज्यादा परिवारों के बच्चों को नए कपड़े, चप्पलें, मिठाई और आतिशबाजी के लिए फुलझड़ी,टिकली आदि वितरित की गई। सामग्री वितरण में भीमसेना के मुख्य रूप से सोनू मासोदकर,अलीमुद्दीन,उमेश सरनकर,वीरेन्द्र कापसे,ललित चौहान,महफूज खान,अंकित कापसे,गोपी परते,आशीष, रोहित आदि भीम सैनिक उपस्थित रहे।
दीपावली पर्व आपसी भाईचारा का त्यौहार है औऱ हमे जरूरत मन्द परिवारों के साथ दीपावली त्यौहार मनाना चाहिए।
सोनू मासोदकर
जिलाध्यक्ष भीमसेना बैतूल
आपसी सौहार्द के लिए प्रत्येक वर्ष भीमसेना अधिक से जरूरत मन्दो तक पहुंचने की कोशिश करता है हम बच्चों के साथ दीपावली त्यौहार मनाते हैं।
अलीमुद्दीन
जिला संगठन मंत्री भीमसेना बैतूल
Author: papajinews
Post Views: 125