150 लोगों ने लिया चुनाव प्रशिक्षण,सुरक्षा कर्मी सहित ग्राम कोटवार रहे मौजूद
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लागू होने पर चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार चुनाव संबंधित आवश्यक तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अनुभाग स्तरीय प्रशिक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिनके निर्देश पर दिनांक 06/04/24 को चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अनुभाग सारणी के पुलिस कर्मचारी/ wcl सुरक्षाकर्मी/mppgcl सुरक्षाकर्मी एवम कोटवारो को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण श्रम कल्याण केंद्र सारणी में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया भी सम्मिलित हुए जिन्होंने चुनाव ड्यूटी के दौरान ड्यूटी से संबंधित कर्तव्यों का निर्वहन करने संबंधी बारिकियो से अवगत कराया। प्रशिक्षण कार्यकम में अनुविभागीय अधिकारी सारणी रोशन जैन द्वारा मतदान दिवस के दिन किए जाने वाले सुरक्षा उपायों और कर्तव्यों के के संबंध में जानकारी दी गई।मास्टर ट्रेनर्स प्राचार्य शंकर भंडारे, व्याख्याता रमेश पाटिल ने प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण में रोशन जैन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी, संतोष पथोरिया नायब तहसीलदार सारणी, राघव सिक्योरिटी इंचार्ज mppgcl सारणी, अरविंद कुमरे थाना प्रभारी सारणी, अवधेश तिवारी थाना प्रभारी रानीपुर, राकेश सरियाम थाना प्रभारी चोपना,अनुभाग सारणी के पुलिस अधिकारी कर्मचारी, wcl/mppgcl के सुरक्षा कर्मी तथा ग्राम कोटवार सहित 150 लोगो ने चुनाव संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
Author: papajinews
Post Views: 242