12 घण्टे के भीतर लूट का आरोपी पुलिस हिरासत में

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मुलताई पुलिस द्वारा 12 घण्टे के भीतर किया लूट का खुलासा

महिला द्वारा दिनांक 29.02.24 को थाना मुलताई पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई कि पटेल वार्ड मे कनक कम्प्यूटर सेंटर के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंगलसूत्र छीन कर भाग जाने की रिपोर्ट लिखाई जिस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 165/24 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर अपराध विवेचना में लिया गया है।

विवेचना में पीड़िता द्वारा बताये आरोपी के हुलिये व तकनीकी संसाधनो एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी महेश पिता कैलाश पाठेकर उम्र 24 साल निवासी राजीव गांधी वार्ड मुलताई को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जिसने जुर्म स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा आरोपी से लूटा गया मंगलसूत्र विधिवत जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्रवाई में मुलताई थाना प्रभारी इंस्प. सुश्री प्रज्ञा शर्मा, पिता छत्रपाल धुर्वे, पिता अमित पवार, पिता राजेश मालवीय, नि.आर. 110 निर्मल पवार रु. 691 अरविन्द पटेल रु. 524 कमलेश भलावी, रु. 226 बीरबल ने मुख्य भूमिका निभाई है।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!