अहमदाबाद। गुजरात के जामनगर-खंभालिया हाईवे पर गुरुवार सुबह करीब 6 बजे एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दोनों के पति और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जामनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे का शिकार परिवार द्वारका का रहने वाला है, जो तड़के सुबह जामनगर के लिए निकला था।
कार में ड्राइवर समेत पांच लोग सवार थे। द्वारका से जामनगर आते वक्त पाटिया गांव के पास ब्रिज पर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और 20 फीट नीचे नदी में जा गिरी। नदी में पानी नहीं था। राहगीरों की सूचना पर स्थानीय लोगों ने पांचों के कार से निकाला और 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, तब तक दोनों महिलाओं की मौत हो चुकी थी। वहीं, ड्राइवर समेत मृतक महिलाओं के पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Author: papajinews
Post Views: 179