“हम होंगे कामयाब”अभियान के तहत बाल विवाह अधिनियम को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

“हम होंगे कामयाब”अभियान के तहत बाल विवाह अधिनियम को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

 

“हम होंगे कामयाब” के तहत बाल विवाह मुक्त भारत के शुभारंभ अवसर पर महिला बाल विकास वन स्टाप सेंटर द्वारा बुधवार को शासकीय माध्यमिक शाला कोदारोटी एवं शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला शोभापुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशासक श्रीमती अर्चना तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 27 नवंबर से बाल विवाह मुक्त अभियान की शुरुआत हुई है। इसी को लेकर जिले भर में लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरूक करने के लिए “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े की शुरुआत की गई है। जिसके तहत शासकीय माध्यमिक शाला कोदा रोटी एवं शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला शोभापुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में काउंसलर श्रीमती शिखा भौरासे, केस वर्कर सुश्री सोफिया पीटर के द्वारा बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया। शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!