सायबर सेल बैतुल द्वारा 112 गुम मोबाईलों को खोज कर आवेदकों को लौटाये

सायबर सेल बैतुल द्वारा 112 गुम मोबाईलों को खोज कर आवेदकों को लौटाये

पुलिस अधीक्षक महोदय निश्चल एन. झारिया एंव अति. पुलिस अधीक्षक महोदय कमला जोशी के मार्गदर्शन में जिले में गुम हुये मोबाईल कि शिकायतों में त्वरित निराकरण करते हुये सायबर सेल के त्वरित कार्यवाही करने व गुम मोबाईल सर्च करने के निर्देश मिलने पर कार्यालय सायबर सेल वर्ष 2023- 2024 में गुम मोबाईल के आवेदन में शीघ्रता से कार्यवाही करते हुये प्रदेश के विभिन्न जिले हरंदा, नर्मदापुरम व बैतूल जिले से कुल 112 नग एन्ड्राईड मोबाईंल कीमत लगभग 22,09,756/- ( बाईस लाख नौ हजार सात सौ छप्पन रूपये ) के बरामद कर आवेदकों को पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा लौटाये गये ।
जिला पुलिस सायबर टीम आप सभी आम जनता से अपील करती है कि गांव शहर में लगने वाले बाजार हाट में मोबाईल फोन सावधानी पूर्वक सुरक्षित रखें। कभी भी भीड़़-भाड़ वाले स्थान में सामने के जेब में लापरवाही पूर्वक मोबाइल फोन न रखें।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!