साक्षी जगताप होगी गोल्ड मेडल से सम्मानित 

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

साक्षी जगताप होगी गोल्ड मेडल से सम्मानित

शाहपुर :- साक्षी जगताप पिता अजय जगताप (बालू ) को छिंदवाड़ा की राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी 18 सितंबर 2024 को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगी साक्षी जगताप नें MHSC FOOD & NUTRITION से वर्ष 2021-22 मे विवेकानंद साइंस कालेज बैतूल मे कुल अंक 1300 मे से 1067 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। साक्षी जगताप शाहपुर के पत्रकार रहे अजय जगताप,माता श्रीमती चंदा जगताप की सुपुत्री व अक्षय जगताप की बड़ी बहन है, जो वर्तमान मे चेन्नई मे जॉब कर रही है, साक्षी जगताप नें 2017 में कक्षा 12वी मॉडल स्कूल शाहपुर मे जीवविज्ञानं विषय मे 83% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया था। तथा बेचलऱ ऑफ़ साइंस (ग्रेजुएसन )की उपाधि नूतन कालेज सरोजिनी नायडू महाविद्यालय भोपाल से 2020 मे प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण की साक्षी जगताप की इस सफलता पर विवेकानंद कॉलेज बैतूल के प्रिंसिपल खासदैव सर,लोखंडे मैडम व अन्य सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, परिजन,ईस्ट मित्रों सहित शाहपुर के सभी गणमान्य नागरिकों नें साक्षी को शुभकामनायें प्रेषित की है। साक्षी जगताप ने चर्चा के दौरान बताया कि लक्ष्य सामने हो तो तमाम परेशानिया कोई मायने नहीं रखती लक्ष्य हासिल होता है,इस लक्ष्य को प्राप्त करने मे मेरे माता-पिता की कड़ी मेहनत और त्याग शामिल है, उन्हें की प्रेरणा से मैंने यह मुकाम हासिल किया है और मुझे गोल्ड मेडल मिल रहा है। 
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!