श्याम भक्ति में झूमे भक्त,ट्रेन स्टॉपेज की लगाई अर्जी,अब श्याम मर्जी

श्याम भक्ति में झूमे भक्त,ट्रेन स्टॉपेज की लगाई अर्जी,अब श्याम मर्जी

शाहपुर के हृदय स्थल श्री राम मंदिर प्रांगण में एक शाम खाटू वाले के नाम श्याम भजन का आयोजन किया गया जिसमें देर रात तक गायक एवं गायिकाओं ने श्याम को अपने भजनों से रिझाया। विगत रात्रि श्री राम मंदिर प्रांगण में खाटू श्याम कीर्तन का आयोजन *श्याम सहारा परिवार 7 तारीख* द्वारा प्रस्तुत किया गया श्याम कीर्तन का कार्यक्रम रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ होकर देर रात 2:00 बजे तक चला श्याम कीर्तन में छिंदवाड़ा से पधारी गायिका करिश्मा विश्वास व सौसर से पधारी गायिका दिव्यांशी विश्वकर्मा द्वारा अपनी मधुर आवाज में श्याम भजनों की प्रस्तुति दे भक्तों को झूमने व नाचने पर विवश कर दिया। इटारसी से आए हुए गायक सीताराम सांवरिया ने अपने भजनों में भक्तों को ऐसा डुबोया की इस कड़ाके की ठंड में भी भक्त भक्ति विभोर होकर देर रात तक श्याम कीर्तन में मौजूद रहे। दरबार सेवक सुदेश राठौर व संजय त्रिवेदी ने बताया खाटू श्याम दरबार में सभी भक्तों ने अपनी-अपनी अर्जी लगाई साथ ही कुछ भक्तों द्वारा विगत 25 वर्षों से क्षेत्रीय जनता द्वारा बरबतपुर स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस स्टॉपेज मांग की अर्जी भी श्याम दरबार में लगाई।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!