शिक्षा एवं तकनीकी मिलकर विकसित भारत की नींव रखेंगे
राष्ट्रीय वेबीनार में वक्ताओं ने शिक्षा में तकनीकी के महत्व पर रखे विचार
शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय शिक्षा में तकनीकी का महत्व और संभावनाएं रखा गया था वेबीनार का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं आयोजन समिति द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एम. डी वाघमारे ने अपने स्वागत भाषण में सहभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा एक उपयोगी हथियार है जिसके द्वारा समाज की दिशा व दशा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाकर एक मजबूत समाज की नींव रखी जा सकती है विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा तकनीकी का उपयोग अपने अध्ययन एवं भविष्य निर्माण के लिए करना चाहिए उन्होंने कहा कि तकनीकी का विवेकपूर्ण इस्तेमाल मनुष्य को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सहायता करता है।
वेबीनार के संयोजक डॉ.सचिन कुमार नागले ने बताया कि वेबिनार में आई.आई.एम अमृतसर पंजाब के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अरुण कुमार बेरवा, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन भोपाल के डॉ श्रीनू एन और एसेंचर इंडिया लिमिटेड से सुश्री तान्या साहनी ने रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विचार रखें वेबीनार की रूपरेखा श्री रोहित ठाकुर के द्वारा बताई गई वेबीनार के प्रथम रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर अरुण कुमार बैरवा ने इस अवसर पर भारतीय अर्थव्यवस्था में तकनीकी का उपयोग कर शिक्षा व्यवस्था में सुधार विषय पर अपने विचार रखें उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी का ही परिणाम है कि आज हम घर बैठे देश-विदेश में पढ़ाया जा रहे पाठ्यक्रम में शामिल होकर पढ़ाई कर सकते हैं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध विद्यार्थी अपनी तैयारी कर सकते हैं वेबीनार से जुड़े दूसरे रिसोर्स पर्सन डॉ श्रीनू एन ने अपने वक्तव्य में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का अर्थात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज में भविष्य में इस विषय के द्वारा कई प्रकार से व्यक्तिगत जीवन में बदलाव लाये जा सकेंगे ए.आई तकनीकी का एक बड़ा तोहफा हैं जो समाज में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा वेबीनार में तीसरे रिसोर्स पर्सन के रूप में जुड़ी सुश्री तान्या साहनी ने ट्रांसफार्मेशन ऑफ़ एजुकेशन थ्रू टेक्नोलॉजी विषय पर विस्तार पूर्वक सहभागियों का ज्ञानवर्धन किया इस राष्ट्रीय वेबीनार में 7 प्रतिभागियों द्वारा पेपर प्रेजेंटेशन भी किया गया जिनमें महाविद्यालय की पांच छात्राओं द्वारा डॉ पवन सिजोरिया के तकनीकी सहयोग से पेपर प्रेजेंटेशन कर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ पूनम देशमुख एवं श्री सी के वाघमारे द्वारा किया गया इस राष्ट्रीय वेबीनार हेतु 180 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण कराया गया एवं वेबीनार से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में महाविद्यालय स्टॉफ सहित लगभग 110 सहभागी सम्मिलित हुए
Author: papajinews
Post Views: 242