शाहपुर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119 वी जयंती मनाई गई
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119 जयंती के अवसर पर आज जिला बैतूल इकाई द्वारा शाहपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता आर के सिंह जिला अध्यक्ष द्वारा की गई,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के महासचिव विनोद मालवीय रहे।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत शाहपुर की पूर्व सरपंच एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मंगीता बाई उइके,जिला महासचिव आर पी सिंह जिला मीडिया प्रभारी राजकमल गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुर संदीप ठाकुर सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा की लोकनायक जयप्रकाश नारायण हमारी विचारधारा की असली पूंजी हैं, इसलिए हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए कार्यक्रम को जिला महासचिव आरसीपी सिंह ने भी संबोधित किया।