शाहपुर महाविद्यालय पहुंची जंगल सत्याग्रह फिल्म के कलाकारों की टीम

शाहपुर महाविद्यालय पहुंची जंगल सत्याग्रह फिल्म के कलाकारों की टीम

शाहपुर संजय कुमार गुप्ता (पापाजी)

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में बहुप्रतीक्षित जंगल सत्याग्रह फिल्म के कलाकारों का दल फिल्म के डायरेक्टर प्रदीप उइके के नेतृत्व में मंगलवार को महाविद्यालय पहुंचा। प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय बाणकर ने बताया कि फिल्म के कलाकारों ने तीन लघु नाटिकाओं क्रमशः चार टांग, मुर्गी चोर एवं चरणदास चोर का सभागृह में विद्यार्थियों के समक्ष मंचन किया।

            कार्यक्रम की भूमिका व अतिथि परिचय करते हुए आइक्यूएसी समन्वयक डॉ शीतल चौधरी ने कहा कि आदिवासी संस्कृति एवं आजादी के आंदोलन में सरदार गंजन सिंह कोरकू व सरदार विष्णु सिंह गोंड की भूमिका व बलिदान को आम जन तक पहुंचाने में जंगल सत्याग्रह फिल्म मील का पत्थर साबित होगी। इस कार्यक्रम में राहुल उइके, जिला पंचायत सदस्य ,चरण लाल इरपाचे जनपद अध्यक्ष आठनेर,फिल्म के डायरेक्टर प्रदीप उइके, ट्रेनर लॉरेंस फ्रांसिस, डॉक्टर देवेंद्र कुमार रोडगे,प्रो. नीतू जायसवाल माहोरे, डॉक्टर सचिन कुमार नागले,प्रोफेसर अजबराव इवने, प्रोफेसर चंद्र किशोर वाघमारे,जयंत मिश्रा,प्रोफेसर राजेंद्र ठाकुर ,समस्त नवोदित कलाकार एवम विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!