शाहपुर पुलिस ने 9 गोवंश से भरी टवेरा पकड़ी,अंधेरे का फायदा उठा चालक फरार
शाहपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कार्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की ठान ली है।जिसके चलते शाहपुर SDOP महेंद्र सिंह मीणा व थाना प्रभारी शाहपुर ने टीम बनाकर अवैध कार्यों में लिप्त लोगों की नाकाबंदी कर धरपकड़ शुरू कर दी है।
आज दिनांक 28/02/22 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग की टवेरा गाड़ी में गौवंश भरके देशावाड़ी से बरेठा घाट की ओर जा रहे हैं जिसकी सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस के स्टाफ ने उक्त गाड़ी को बरेठा बाबा मंदिर के पास पीछा करके घेराबंदी कर रोका,जिसका ड्राइवर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ, उक्त गाड़ी टवेरा क्र MH04ES1767 को चैक किया जिसमें 09 नग गौवंश ठूस-2 कर भरे हुए थे,जिन्हें महाराष्ट्र कतल खाने ले जाया जा रहा था जिसमें आरोपी चालक के खिलाफ धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 पशु कुरता अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं उक्त 09 नग गोवंश को सुरक्षा की दृष्टि से गोपाला गोशाला घोड़ाडोंगरी में रखा गया व गाड़ी क्र MH04ES1767 को जप्त कर थाना लाया गया है।
मुखबिर द्वारा विगत कई दिनों से पुलिस को सूचना दी जा रही थी लेकिन जब तक पुलिस उनकी घेराबंदी करती गोवंश तस्कर उनकी पकड़ से बाहर हो जाते थे,जिसे विगत रात को पुलिस टीम में शामिल शेर सिंह परते, निखलेश ठाकुर,मोहित भाटी, दिनेश धुर्वे, नितिन ठाकुर ने मुस्तैदी दिखाते हुए गिरफ्त में लिया हालांकि यह गोवंश तस्करी इतनी जल्दी समाप्त होने वाली नहीं है, क्योंकि शाहपुर थाने से मात्र 6 से 7 किलोमीटर पर स्थित ग्रामों से गोवंश तस्करी काफी लंबे समय से एक विशेष समुदाय द्वारा की जा रही है।