शाहपुर पुलिस द्वारा मोतीढाना मे हुई चोरी के अज्ञात आरोपीगण को किया गिरफ्तार

शाहपुर पुलिस द्वारा मोतीढाना मे हुई चोरी के अज्ञात आरोपीगण को किया गिरफ्तार

दिनांक 14 सितंबर 2024  को थाना शाहपुर मे कमल साहू पिता श्री फुलचन्द साहू उम्र 56 साल निवासी एवनेजर स्कूल के सामने ग्राम मोतीढाना ने थाना शाहपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की के उसके घर पर रात्रि के समय अज्ञात आरोपीगणो द्वारा घर का ताला तोडकर अंदर घुसकर घर मे रखे सोने चांदी के जेवरात सहित करीबन 3 लाख 20 हजार रुपये के चोरी हो गई है। आवेदक की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर मे अपराध क्रमांक 318/24 धारा 331(4), 305 ए बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन मे शाहपुर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपियो की तलाश की गई। आरोपियों की तलाश के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि थाना बरेली के अपराध क्रमांक 653/24 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के आरोपीगणो ने थाना शाहपुर अंतर्गत मोतीढाना मे चोरी करना स्वीकार किया जो आऱोपीगण दिलीप सिकलीकर निवासी सतवास देवास, देवीसिह उर्फ देवेन्द्र, धर्मेन्द्र उर्फ बबलू एवं धनराजसिह तीनो निवासी अकलकुआ जिला नन्दुरवार महाराष्ट्र को प्रोटेक्शन वारन्ट पर प्राप्त कर पूछताछ कर मेमोरण्डम लिया गया। जिन्होने अपने साथी अनिल सिकलीकर निवासी इन्दौर के साथ घटना दिनांक 13-14 सितम्बर 2024 की रात को मोतीढाना मे चोरी कर अपने साथी अनिल के पास चोरी कर पूरा सामान होना बताया । जो आऱोपी अनिल सिकलीकर की तलाश की जा रही हैं जिससे कि चोरी का माल बरामद कर गिरफ्तार किया जा सके। गिरफ्तार आरोपीगण दिलीप पिता नाजरसिह सिकलीकर निवासी सतवास देवास, देवीसिह उर्फ देवेन्द्र पिता सेवासिंह , धर्मेन्द्र उर्फ बबलू पिता सेवासिंह एवं धनराजसिह पिता बहादुर तीनो निवासी अकलकुआ जिला नन्दुरवार महाराष्ट्र को न्यायालय पेश किया गया है एवं फरार आरोपी की तलाश हेतू पुनः टीम गठित की गई है।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!