शाहपुर पुलिस द्वारा बरेठा घाट पर ट्रक मे चढकर कटिंग करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया

शाहपुर पुलिस द्वारा बरेठा घाट पर ट्रक मे चढकर कटिंग करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया

उच्च अधिकारियों के निर्देशन में शाहपुर थाना क्षेत्र के बरेठा घाट मे हो रही ट्रक कटिंग की रोकथाम हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश ठाकुर के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।
5 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी अंकुश पिता श्रीरामदुलारे राठौर उम्र 33 साल निवासी भौंरा आजाद वार्ड भौंरा व्दारा आयसर गाड़ी से लहसुन के कट्टे चोरी होने के संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया जो अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 346/2024 धारा 305 (C), 307, 111 (1) BNS का घटित होना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपिगण 1. छोटेलाल उर्फ छोटे पिता मन्नू परते उम्र 30 साल निवासी भक्तनढाना 2. अन्नू बाई पति रामसिंह उइके उम्र 43 साल निवासी पाठई 3. टिल्ला उर्फ टीकम पिता नत्थू धुर्वे उम्र 32 साल निवासी पाठई 4. हेमू उर्फ हेमराज पिता बनवारी परते उम्र 20 साल निवासी पाठई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण मे आरोपियो से जप्तशुदा मशरूका 10 कट्टी लेहसुन जप्त किया गया, प्रकरण मे फरार आरोपी राकेश पंद्राम पिता भागमल पंद्राम उम्र 28 साल निवासी पाठई एवं राजकुमार पिता रामसिंह उइके निवासी पाठई की तलाश जारी है घटना दिनांक से फरार है। मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर ग्राम पाठई जाकर आरोपी राजकुमार एवं राकेश पंद्राम की तलाश किया जो घर पर नहीं मिले उसी समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की राकेश निशाना गाँव तरफ जा रहा है। जो रवाना होकर तलाश किया जो आरोपी झाड़ियो मे छुपा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा तथा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राकेश पद्रामं बताया जिसे थाना लेकर आया गया जिससे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी का मेमोरण्डम लिया गया, मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी से ट्रक के तिरपाल काटने वाला औजार अपने घर मे दरवाजे के ऊपर बने रैक पर रखना बताया जो मौके पर जाकर आरोपी द्वारा पेश करने पर एक लोहे का बका नुमा धारदार औजार जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिकाः- बरेथाघाट में ट्रक कटिंग करने वाले आरोपियों को पकडने मे थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर, सउनि सुनील कैथवास, प्र.आर. 193 सेवलाल, आर. 177 राजेश, आर. 228 नीरज, आर. 519 शुभम एवं सायबर सैल से आरक्षक राजेन्द्र एवं दीपेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!