शाहपुर पतौवापुरा में गरबा-डांडिया महोत्सव में महिलाओं और युवतियों ने मचाया धमाल
शारदीय नवरात्र पर शाहपुर पतौवापुरा में गरबा डांडिया की धूम रविवार को दिखाई दी नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर के पतौवापुरा में आयोजित गरबा महोत्सव की धूम ने पूरे माहौल को भक्ति में कर दिया। इस कार्यक्रम में नगर की सैकड़ों महिलाओ सहित युवतियों ने पारंपरिक परिधान में सज धजकर डांडिया उत्सव में प्रतिभाग किया,रंग-बिरंगी परंपरागत पोशाकों में सजे प्रतिभागीयो ने गुजराती और बॉलीवुड गरबा गीतों पर गरबा और डांडिया नृत्य करते हुए ऐसा समां बांधा कि हर किसी का तन-मन झूम उठा। डीजे की धुनों पर सभी ने जमकर नृत्य किया, जिससे कार्यक्रम यादगार बन गया। कार्यक्रम की आयोजक डोरी पलेरिया ने कहा कि पर्व और त्योहार एवं उत्सव हमारे पारंपरिक विरासत और रीति-रिवाजों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम में नगर के तहसील ग्राउंड में शाम 7:30 से रात 10 बजे तक पारंपरिक वेशभूषा में डांडिया खेलकर मां की आराधना की गई। अंतिम 30 मिनिट तक ओपन डांडिया किया गया जिसमे सभी दर्शकों के द्वारा गरबा नृत्य किया गया। इस उत्सव की तैयारी पिछले एक सप्ताह से की जा रही थी, सभी की प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय रही। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजक डोरी पलेरिया द्वारा पिछले कुछ दिनों से भरपूर मेहनत की जा रही थी जिनकी मेहनत रंग लाई और कार्यक्रम में चार चांद लग गए। गरबा महोत्सव कार्यक्रम में किसी प्रकार की अवस्था ना हो और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से हो इसको देखते हुए महिला सब इंस्पेक्टर सोनम साहू सहित पुलिस बल मौजूद रहा। अंत में डोरी पलेरिया द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
Author: papajinews
Post Views: 406