शाहपुर नगर में चल रहा तीन दिवसीय जिनवाणी आस्थाप वेदी प्रतिष्ठा एवं कलशारोहण तिलक महोत्सव
शाहपुर: सकल तारण तरण जैन श्री जिनवाणी अस्थाप कलशारोहण वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में रविवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए आयोजन स्थल से जैन चैत्यालय पहुंची। नगर में सकल जैन समाज द्वारा बाल ब्रह्मचारी पूज्य श्री वसंत महाराज जी के सानिध्य में आयोजित वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत कलश की नीलामी की गई। मंदिर के शिखर कलश की नीलामी 12 लाख 51151 रुपए में की गई जिसे सिंघई परिवार के नरेंद्र कुमार जैन श्रीमंत निर्मल कुमार राहुल कुमार सिरोंज कैलाश चंद्र अमरवाड़ा सिंघई मनोज, विनोद,बृजेश कुमार जैन एवं उनके परिवार द्वारा बोली लगाकर नीलामी में ली गई।मंदिर की पताका 751000 में नीलाम की गई। जिसे अरविंद कुमार देवेंद्र कुमार दीपक कुमार जैन घोड़ाडोंगरी के परिवार द्वारा ली गई।इसके अलावा 24 कलश की नीलामी की गई। शनिवार शाम की पात्र भावना श्रीमती रजनी जैन एवं उनके परिवार द्वारा की गई वहीं रविवार को दोपहर की पात्र भावना सिंघई नरेंद्र कुमार जैन एवं शाम की पात्र भावना अभय आलोक जैन के द्वारा आयोजित की गई। वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि श्री जिनवाणी जी अस्थाप कलशरोहण वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव मे स्वजातीय बंधुओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। प्रवचन, पूजा, भक्ति, भजन संध्या और रात्रि कालीन जैन धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सभी जैन समुदाय के साथ-साथ नगर के सभी नागरिकों का सहयोग मिल रहा है।सदस्यों के लिए पुन्य अर्जित करने का एक उत्कृष्ट अवसर है।
नगर परिषद स्थित कार्यक्रम स्थल से दिगंबर जैन चैत्यालय तक कारपेट बिछाई गई है। नगर को चारों ओर केसरिया झंडे से सजा दिया गया है बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए पहुंच रहे हैं वहीं नगर में सभी लोग इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। तारण तरण दिगंबर जैन मंदिर में वेदी प्रतिष्ठा, कलशारोहण कार्यक्रम एक दर्जन से अधिक संतों की उपस्थिति में हो रहा है। वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश जैन का कहना है कि इस वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के अलावा अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु शामिल होंगे।

Author: papajinews
Post Views: 270