शाहपुर कालेज में हुआ मेकअप आर्टिस्ट ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का समापन

शाहपुर कालेज में हुआ मेकअप आर्टिस्ट ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का समापन

विद्यार्थियों ने सिखा पॉप, स्ट्रेट, कर्ली हेयरस्टाइल, पॉइंटेड,राउंड थ्रेडिंग, वैक्सिंग, नॉर्मल, पार्टी वियर, ब्राइडल आई मेकअप, मैनीक्योर, पेडीक्योर एवं फेशियल

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में विगत एक माह से आयोजित मेकअप आर्टिस्ट ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एम. डी. वाघमारे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण विद्यार्थियों के कौशल विकास में वृद्धि करते हुए उनके रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त करने के अवसरों को बढ़ाते है और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।अतः इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित किए जाने चाहिए। इस अवसर पर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो चंद्र किशोर बाघमारे ने बताया कि विगत एक माह से महाविद्यालय में योजना क्रमांक 7851 के अंतर्गत मेकअप आर्टिस्ट ब्यूटीशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम वुमेन्स वर्ल्ड ब्यूटी एक्सेस संस्थान बैतूल की प्रशिक्षिका कल्पना यादव के द्वारा महाविद्यालय में संचालित किया जा रहा था। जिसमें विद्यार्थियों को हेयर स्प्रे के द्वारा पंप स्ट्रेट एवं कर्ली हेयर स्टाइल बनाना, पॉइंटेड एवं राउंड थ्रेडिंग किस प्रकार से बनाई जाती है? आई शैडो और क्लींजिंग से लिपस्टिक बनाना, नॉर्मल एवं पार्टी वियर ब्राइडल आई मेकअप, बालों की केयरिंग कैसे की जाती है? हेयर वाश कैसे किया जाता है? मैनीक्योर, पेडीक्योर, फेशियल, स्किन केयर आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी प्रो चंद्र किशोर बाघमरे ने बताया की नई शिक्षा नीति 2020 के तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रम का उद्देश्य यह है कि विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से विद्यार्थी अध्ययन के साथ-साथ स्वरोजगार की ओर प्रेरित हो। जिसमें स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर शीतल चौधरी ने कहा कि मेकअप मन के साथ तन को भी सुंदर करता है एवं इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है समापन समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों ने अपना फीडबैक भी दिया।उन्होंने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि हमें यह प्रशिक्षण बहुत ही अच्छा लगा और हम भविष्य में भी इस प्रकार के और प्रशिक्षण करने के इच्छुक है। हम भविष्य में इसी क्षेत्र में रोजगार करने की योजनाएं बना रहे हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 40 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रोफेसर नीतू जायसवाल माहोरे एवं आभार प्रदर्शन डॉ सुभाष वर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर लगभग 94 विद्यार्थी एवं महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!