शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में दस दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में दस दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में शनिवार को आयोजित दस दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ। इस शिविर का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा तकनीकों में दक्ष बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित करना था।
समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एम.डी. वाघमारे ने की। इस अवसर पर उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि आत्मरक्षा का ज्ञान आज के समय में हर छात्रा के लिए अनिवार्य है। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन और प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी।
शिविर के प्रशिक्षक वैभव डोरगे ने आत्मरक्षा का संपूर्ण और व्यापक अर्थ बताते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं ने इन 10 दिनों में जो आत्मरक्षा की आधुनिक और व्यावहारिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया है उनका निरंतर अभ्यास करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर छात्राओं ने इस 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के संबंध में अपने अनुभव साझा किये बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान बेले ने लड़की हो तुम जाने दो कविता के माध्यम से नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया कु प्रिया मवासे, अंजलि भलावी, ओमवती कास्दे आदि छात्राओं ने भी स्वरचित कविताओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश विद्यार्थियों को दिया इस अवसर पर कुमारी प्रिया मवासे एम ए सोशल वर्क को बेस्ट लाइब्रेरियन स्टूडेंट का अवार्ड भी प्रदान किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन छात्रा कु.प्रिया मवासे द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कु खुशी राठौर ने दिया। शिविर की संयोजक डॉ. पवन सिजोरिया ने इस आयोजन को सफल बनाने में सभी सहयोगियों, अतिथियों और छात्राओं के योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह शिविर उनके जीवन को नई दिशा देने वाला रहा। उन्होंने आत्मरक्षा की तकनीकें सीखकर खुद को अधिक आत्मविश्वासी और सशक्त महसूस किया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एम.डी. वाघमारे और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए और भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं लगभग 87 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!