शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
क्रीड़ा विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में योग कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। जिसमें महाविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योग करने हेतु महाविद्यालय में सुबह 6:30 बजे उत्साह पूर्वक उपस्थित रहें। क्रीडा अधिकारी डॉ ओम झा ने विशेष रुप से सूर्य नमस्कार, पेट के आंतरिक अंगों को स्वस्थ करने वज्रासन, ताड़ासन,भुजंगासन,अनुलोम विलोम प्राणायाम एवं मोटापा दूर करने के लिए विभिन्न आसान, स्वस्थ जीवन जीने के लिए कटि-वृतआसन आदि का अभ्यास किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम.डी. वाघमारे के संपूर्ण निर्देशन में योग संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि योग निरोगी जीवन के लिए बेहद आवश्यक है। योग कार्यक्रम में महाविद्यालय के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय बाणकर, डॉ शीतल चौधरी, प्रो. नीतू जायसवाल माहोरे, प्रो.आजाबराव इवने, डॉ सुभाष वर्मा,श्री दीपक प्रजापति, श्री श्याम खंडागरे सहित अन्य कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।