शासकीय कॉलेज में हुआ स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ
शासन के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एम डी बाघमारे की उपस्थिति में हुआ। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 14 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा प्राचार्य प्रो. एम डी बाघमारे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पखवाड़े के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को भाग लेने क़ी अपील क़ी है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय बाणकर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा एवं 2 अक्टूबर को पखवाड़े के समापन के अवसर पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Author: papajinews
Post Views: 463